नई दिल्ली - शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना वायरसर और अनलॉक 4.0 के बीच बड़ा ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा कि 1नवंबर से देशभर में ग्रेजुएशन की क्लास शुरू होगी. मंत्रालय ने इसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बाद ही देशभर में ग्रेजुएशन की क्लास बंद है.
मंत्रालय ने मीडिया को बताया कि देशभर में 31 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. वहीं अप्रैल में सेमेस्टर ब्रेक और जून में नया सेशन शुरू करने की घोषणा की गई है. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के कारण सत्र में कटौती हुई है.