नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद विवादों के घेरे में आए कांग्रेस नेता एवं पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी हमला और विवादास्पद बयान दिया है। सिद्धू ने कहा है कि 'मोदी लहर अब मोदी जहर बन गई है।' बता दें कि दशहरा के मौके पर अमृतसर रेल हादसे के बाद अपनी पत्नी का बचाव करने के दौरान भी सिद्धू की आलोचना हुई थी।
भाजपा ने मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान सिद्धू का पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष को गले लगाने पर आलोचना की थी। करतारपुर कॉरिडोर पर सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'वो (गले मिलना) तो रंग ले आई, वो तो 15-16 करोड़ लोगों के लिए अमृत सिद्ध हुई। कम से कम वो राफेल डील तो नहीं थी।'
बता दें कि सिद्धू इमरान खान के प्रधानमंत्री पर दे के तौर शपथ लेने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए थे उस समय उन्होंने पाकिस्तान के सेनाध्याक्ष जनरल कमर बाजवा को गले लगाया था। इसपर भारत में काफी विवाद हुआ था। वापस लौटने पर सिद्धू को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उसी दौरान उन्होंने भारत सरकार से करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए पाकिस्तान से बातचीत करने को कहा था।
22 नवंबर को सिखों को सौगात देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कैबिनेट ने ऐतिहासिक फैसले लेते हुए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण और विकास की मंजूरी दे दी है। यह कॉरिडोर गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक बनाई जाएगी। करतारपुर परियोजना आधुनिक सुविधाओं और केंद्र सरकार की फंडिंग के साथ लागू की जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा फैसला किए जाने के बाद सिद्धू ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा था, 'मैं भारत सरकार को तहेदिल से इस कदम के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अनुरोध करता हूं कि वे करतारपुर साहिब गलियारा खोलकर बाबा नानक के वैश्विक भाइचारे और शांति के संदेश को फैलाने के लिए के लिए पारस्परिक कदम उठाएं।'