वाट्सएप ने 8 फरवरी से अपनी नीतियों मे बदलाव का ऐलान किया है. जिसका विश्व मे हर जगह विरोध हो रहा है. जिसका असर भारत मे भी देखने को मिल रहा है. भारत के वाट्सएप यूज़र भी नई नीतियों को लेकर नाराज़गी जता रहे है. इंटरनेट मीडिया लोकल र्सिकल के एक सर्वे मे यह बात सामने आई है कि भारत मे 15 फीसदी वाट्सएप यूज़र्स,वाट्सएप से किनारा करने का मन बना चुके है. जबकि 36 फीसद लोग एप का इस्तेमाल न्यूनतम करने का इरादा रखते हैं। विश्व मे करीब 2 अरब से ज़्यादा लोग वाट्सएप का इस्तेमाल करते है और भारत मे लगभग 40 करोड़ से अधिक वाट्सएप यूज़र्स है.
इस नई नीतियों के अंतर्गत वाट्सएप और फेसबुक यूजर से संबंधित सूचनाओं का इन प्लेटफार्म पर होने वाले कारोबार और थर्ड पार्टी सेवा प्रदाता के साथ साझा कर सकते हैं।
वाट्सएप द्वारा लाई जा रही नई नीतियों के खिलाफ देशभर मे विरोध तेज़ हो रहा है. इंटरनेट मीडिया ट्विटर, लोकल सर्किल आदि के जरिए नई नीति के विरोध मे लोगो की नाराज़गी नज़र आ रही है. यहा तक की वाट्सएप ग्रुपों पर भी नई नीतियों के बारे मे ही बातें चल रही हैं. कुछ भारतीय स्टार्टअप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ अपने कर्मचारियों से वाट्सएप पर व्यापार संबंधी चैट से परहेज करने को कह चुके हैं। दरअसल वाटस्एप छोटे उद्योगों के लिए सूचनाओं के आदान प्रदान मे काफी सहायक रहा है. कोरोना काल मे तो इसका प्रयोग काफी हद तक बढ़ गया था. इन सभी तथ्यों को देखते हुए लोकल सर्किल ने एक सर्वे के जरिये यह जानने का प्रयास किया कि नई नीति का वाट्सएप के कारोबार और वाट्सएप पे पर कितना प्रभाव पड़ेगा।
सर्वे में देश के 244 जिले के 24 हजार वाट्सएप यूजर से प्रतिक्रिया ली गई। इनमें 63 फीसद पुरुष व 37 फीसद महिलाएं थीं। 49 फीसद लोग टीयर एक, 31 फीसद टीयर दो व 20 फीसद लोग टीयर तीन व चार के ग्रामीण जिलों से थे।
गौरतलब है कि वाट्सएप की नई नीतियों की घोषणा के बाद से ही वाट्सएप के इंस्टाल्स में कापी गिरावट आई है. किसी व्यक्ति द्वारा स्टोर से एप डाउनलोड किए जाने व उसका पहली बार इस्तेमाल करने को एप इंस्टाल कहा जाता है।1-5 जनवरी के बीच वाट्सएप का एप इंस्टाल्स 20 लाख था जो 6-10 जनवरी के बीच 13 लाख रह गया। इस प्रकार एप इंस्टाल्स में 35 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। वही दूसरी ओर देखे तो इस अवधि मे टेलिग्राम के इंस्टाल्स मे बड़त देखने को मिली है. टेलिग्राम के इंस्टाल्स 13 लाख था जो 6-10 जनवरी तक बढ़कर 15 लाख हो गया। सर्वे में इस बात का अनुमान लगाया गया है कि भारत में वाट्सएप के 40 करोड़ यूजर में से छह करोड़ इस मैर्सेंजग एप से किनारा कर सकते हैं।