नई दिल्ली, बिहार मे विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से ही लगातार बिहार मे सरकार बनने की कोशिशे जारी है शुक्रवार को बिहार मे कांग्रेस के निर्वाचित विधायको की बैठक हुई जिसमे बात चीत के दौरान विधायको मे जमकर बवाल हो गया और बात हाथापाई तक पहुच गई. बैठक के दौरान विजय शंकर दुबे को चोर कहने पर हंगामा मच गया.
बिहार विधानसभा चुनाव मे हार के बाद सदाकत आश्रम में जो कि पटन मे कांग्रेस का प्रदेश मुख्यालय है मे कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के दौरान बवाल हो गया और बात गाली गलोच के साथ मारपीट तक पहुच गई.
दरअसल, विधायक दल की बैठक में महाराजगंज से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विक्रम से विधायक सिद्धार्थ के बीच में कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने को लेकर बहस हो गयी. बैठक मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी मौजूद थे इस बीच सिद्धार्थ के समर्थकों ने विजय शंकर दुबे को चोर कह दिया जिसके बाद दोनों पक्षों मे जमकर हंगामा हो गया और मारपीट भी हुई.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस को कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. महागठबंधन के तहत कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन महज 19 सीटें ही जीत सकी जबकि पिछले चुनाव में 2015 में 27 सीटें जीती थी. जबकि वामपंथी दलों ने 29 सीटों पर लड़कर 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस तरह से लेफ्ट का स्ट्राइक रेट कांग्रेस से काफी बेहतर रहा.