किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में बदले गए हैं. इसमें अधिकतर ट्रेनें हरियाणा और पंजाब से होकर गुजरने वाली हैं.
कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे किसानों ने रेलवे के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में बदले गए हैं. इसमें अधिकतर ट्रेनें हरियाणा और पंजाब से होकर गुजरने वाली हैं. बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक केंद्रीय कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार यू-टर्न नहीं लेती तब तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.
किसान आंदोलन के कारण रद्द होने वालीं ट्रेनें.
गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस 21 अक्टूबर के लिए रद्द कर दिया गया है.
गाड़ी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 22 अक्टूबर के लिए रद्द कर दिया गया है.
गाड़ी संख्या 04887, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04888 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04519 दिल्ली-भटिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 और 22 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04520 भटिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 और 22 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 और 22 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 और 22 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 09612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 09613 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 02054 हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 02053 अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 02232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी