बॉलिवुड एक्टर करीना कपूर और सैफ अली खान ने नए साल के साथ ही अपना नया घर भी खरीद लिया है. दोनो ही अपने नए घर को लेकर काफी उत्सुक नज़र आ रहे है.
कपल के नए घर की शानदार फोटोज़ सोशल मीड़िया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. अब करीना कपूर ने भी अपने फैंस को अपने इस नए घर का दीदार कराया है. करीना ने सोशल मीड़िया के ज़रिए अपने बेडरूम की फोटो शेयर कर फैंस को खूबसूरत घर की कुछ झलक दिखाई है
वायरल फोटो में एक आला दर्जे का रूम देखने को मिल रहा है. वुडन टाइल्स, दीवार पर लगीं खूबसूरत तस्वीरें, बड़े शीशे, इस एक रूम में हर वो चीज देखने को मिल रही है जो इस बेहद खास और खूबसूरत बनाती है.
करीना ने अपने नए घर की इस तस्वीर को सांझा करते हुए लिखा है- नए अवसरों वाला दरवाजा. करीना के फैंस इस फोटो को काफी पसंद कर रहे है.
गौरतलब है कि इस समय करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और वह बहुत जल्द अपने दूसरी बच्चे को जन्म देने वाली है. सोशल मीडिया पर करीना की अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई कई फोटोज़ वायरल हुई हैं.
अब बॉलीवुड के नवाब हैं तो अंदाज भी नवाबों वाला ही होगा ही, लेकिन फिर भी इन तस्वीरों को देख सभी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. सेलेब्स भी इन फोटोज पर रिएक्ट कर स्टार कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वैसे कुछ दिनों पहले करिश्मा कपूर ने भी एक फोटो शेयर की थी. उस फोटो में वे करीना संग छत पर एन्जॉय कर रही थीं. उस फोटो को लेकर भी कहा गया था कि वो नए घर की है.
खबरें ये भी है कि अपने इस नए घर को करीना कपूर ने काफी अलग अंदाज में डिसाइन करवाया है. नए घर में एक लाइब्रेरी, एक बड़ी छत, एक छोटी सी नर्सरी और बड़े कमरे हैं