नए साल के साथ बॉलिवुड़ के सेलिब्रिटीज़ का अपने फैंस को सरप्राइज करने का सिलसिला भी जारी है. बॉलिवुड सेलेब्स कुछ ना कुछ नया पोस्ट कर अक्सर अपने फैंस को हैरत मे ड़ाल देते है. फिर चाहे वो किसी सेलिब्रिटी की शादी हो या सागाई या कोई नया प्रोजेक्ट. हाल ही मे शादी के बंधन मे बंधे डायरेक्टर अली अब्बास जफर की शादी के बाद अब यह खबर सुर्खियों मे है कि सिंगर गुरु रंधावा ने भी सगाई कर ली है.
दरअसल फैमस सिंगर गुरू रंधावा ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. जिसमे गुरू किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ नज़र आ रहे है. फोटो मे सिंगर बेहद खुश दिख रहे है. हालांकि तस्वीर मे गुरू रंधावा के साथ यह मिस्ट्री गर्ल कोन है यह तो साफ नही हुआ है लड़की का चहरा नही दिख रहा है. लेकिन गुरू के चेहरे के हावभाव सारी कहानी बया कर रहे है. यही वजह है कि फोटो को देख अटकलें चल पड़ी हैं और फैंस अंदाजे लगा रहे है.
गुरू रंधावा के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखकर ही यह अंदाज़ा नही लगाया जा रहा की उन्होने सगाई कर ली है. बल्कि फोटो के साथ गुरू ने जो रोमेटिक कैप्शन दिया है उसे देखते हुए भी यह अटकले है. कैप्शन मे गुरू ने लिख- नया साल, नई शुरुआत.
अब गुरु का इतना लिखना फैन्स को काफी खुश कर रहा है. इससे पहले सिंगर की तरफ से ऐसे कैप्शन देखने को नहीं मिलते थे. लेकिन अचानक से उनका यूं लिखना और मिस्ट्री गर्ल संग फोटो शेयर करना, फैंस को एक ओर जहां हैरत मे ड़ाल रहा है वही दूसरी ओर फैंस सच जानने के लिए बेसब्र भी है.
सोशल मीडिया पर जब से ये फोटो वायरल हुई है, कई फैन्स अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. कोई इसे रब ने बना दी जोड़ी बता रहा है तो कोई सिंगर को बधाई दे रहा है.
वैसे ये सारा सस्पेंस तो खत्म हो जाता अगर गुरु रंधावा आगे आकर सच्चाई बता देते. लेकिन अभी के लिए उन्होंने किसी भी कमेंट पर रिएक्ट नहीं किया है. ऐसे में सिर्फ फोटो पर अटकलों का बाजार गर्म किया जा रहा है.
नए साल के मौके पर गुरु की ये तस्वीर जरूर सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन कुछ दिन पहले उनका एक पार्टी में जाना भी खबरों में रहा था. सुजैन खान, सुरेश रैना और अन्य लोगों संग वे मुंबई में देर रात डिनर पर गए थे. लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से उनकी गिरफ्तारी हो गई . बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
वर्क फ्रंट पर गुरु रंधावा का हाल ही में सुपरहिट गाना नाच मेरी रानी रिलीज हुआ था. उस गाने में नोरा फतेही की अदाओं ने सभी को नाचने पर मजबूर किया और गाना भी सभी की जुबान पर चढ़ गया.