अमेरिका के टेक्सास मे भयंकर बर्फीले तूफान की वजह से कई ज़िंदगियां निस्त-ए- नाबूद हो गई है. इस भयंकर तूफान के चलते अब तक 21 लोगो की जान जा चुकी है. भारी बर्फबारी की वजह से कई इलाकों मे बिजली भी गुल हो गई है. जानकारी के मुताबिक राज्य में 2.8 मिलियन लोगो के यहां पावर सप्लाई ठप हो गई है जिससे इन इलाको मे कई लोग फस गए है. प्रशासन द्वारा पूरे इलाके मे बर्फीले तूफान की चेतावनी दे दी गई है. मौसम विभाग द्वारा टेक्सास मे और अधिक बर्फीली बारिश की आशंका जताई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को ही टेक्सास में आपातकालीन आपदा की घोषणा कर दी थी. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इन इलाकों में मदद के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
टेक्सास के कई इलाकों मे पॉवर कट की समस्या का सामना कर रहे लोगो पर ध्यान देते हुए गवर्नर ग्रेग एबॉट ने उन्हें राहत सामाग्री पहुंचने पर जोर दिया है. गवर्नर ग्रेग एबॉटके मुताबिक ज़्यादातकर कंपनियां कोल,नेचुरल गैस और विंड पावर से बिजली नहीं बना पा रही हैं जिसके चलते पावर कट की समस्या सामने आई है.
गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा ERCOT और PUC विद्युत आपूर्ति जारी रखने के लिए दिनरात मेहनत कर रही हैं. टेक्सास के लोगों को हर संभव मदद की जा रही है जिससे कि वह अपने जरूरी काम कर सकें. गवर्नर ने कहा राज्य प्रशासन बिजली बनाने वाली प्राइवेट कंपनी के साथ काम कर रही है ताकि जल्द से जल्द पावर कट की समस्या से निदान पाया जा सके. उन्होने लोगो से बिजली बचाने और सड़कों से दूर रहने की अपील की है.