भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई मे खेले जा रहे सीरीज़ के दूसरे मैच मे पहली बार दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिली. यह तकरार टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट,ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच बहस देखने को मिली.
दरअसल बहस की शुरूआत तब हुई जब ऋषभ पंत जो रूट के ओवर का सामना कर रहे थे. तब पंत सुनिश्चित करने के लिए समय ले रहे थे कि ये दिन का आखिरी ओवर है, लेकिन रूट ने आखिरी मिनट से पहले अपना ओवर खत्म कर लिया, जिससे तेज गेंदबाज ऑली स्टोन को एक और ओवर डालने में मदद मिली. स्टोन का ये ओवर दिन का आखिरी ओवर रहा. ओवर के बीच में पंत और रूट के बीच गर्मागरम बहस हुई और बाद में बेन स्टोक्स भी जुड़ गए. इसके बाद पंत और स्टोक्स के बीच बहसबाज़ी हुई
जो रूट की गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के नजदीकी फील्डर्स ने कुछ टिप्पणियां कीं. इस पर पंत अपना बल्ला पीछे करके खड़े हो गए और उन फील्डर्स से बात करने लगे. उन्होंने स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स की तरफ मुंह करके कुछ कहा. बाद में ओवर खत्म होने पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से भी उनकी बात हुई. फिर बेन स्टोक्स भी पिच के पास आए तो पंत के साथ उनकी काफी बातचीत हुई.