यूपी के पलवल मे एक सहेली ने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करते हुए ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसे देखने वालों के होश उड़ गए. सहेली ने अपना राज़ खुलने के ड़र से अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी ही सहेली की हत्या कर दी. हत्या के आरोप मे पुलिस ने आरोपी सहेली को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है जबकि उसका बॉयफ्रेंड फरारा है जिसकी तलाश की जा रही है.
दरअसल, आरोपी सहेली को इस बात का डर था कि उसकी सहेली उसके और उसके बॉयफ्रेंड के रिश्ते के बारे मे घरवालों को न बता दे. इसी ड़र की वजह से उसने अपनी ही सहेली को अपने आशिक के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए आगरा कैनाल के पास की झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी सहेली और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक, मृतक सहेली की पहचान BSC की फाइनल ईयर की छात्रा ऋतु के रूप मे हुई है.
दरअसल ऋतु की सहेली ज्योति ने अपने बॉयफ्रेंड पवन के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी सहेली और उसके बॉयफ्रेंड पवन ने मिलकर ऋतु का गला दबाकर उसकी जान ले ली. मृतक के पिता रमेशचंद ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी ऋतु बीएससी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. वह गुरूवार को सुबह घर से नौ बजे अपनी सहेली ज्योति के साथ घर से कॉलेज गई थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतका छात्रा के पिता की शिकायत पर ज्योति और पवन प्रजापत के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी आशिक की तलाश की जा रही है.