नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं कक्षा के गणित विषय के पेपर में बड़ा बदलाव करने जा रही है. इस बदलाव के पीछे बोर्ड की कोशिश है कि छात्र गणित विषय में अधिक फेल न हों. इसके तहत स्टूडेंट अब 10वीं में गणित विषय की परीक्षा दो भागों में देंगे. पहले भाग में बेसिक गणित की परीक्षा होगी जबकि दूसरे भाग में स्टैंडर्ड गणित की परीक्षा ली जाएगी.
गणित विषय की परीक्षा में यह बदलाव करने के लिए सीबीएसई इसके पेपर को दो भागों में बांटेगी. ऐसा करने के पीछे बोर्ड की कोशिश है कि छात्र तनाव लेकर पढ़ाई न करें. सीबीएसई ने इस बदलाव के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है.
यह बदलाव साल 2020 से लागू होंगे. उस साल से सीबीएसई की परीक्षा में दो गणित होंगे. पहले गणित को बेसिक और दूसरे को स्टैंडर्ड का नाम दिया जाएगा. बेसिक गणित आसान होगा जबकि स्टैंडर्ड पहले वाले की तुलना में थोड़ा मुश्किल होगा. छात्र अगर परीक्षा में बेसिक गणित में फेल होते हैं तो वह कम्पार्टमेंटल एग्जाम देकर परीक्षा पास कर सकेंगे.
कम्पार्टमेंटल एग्जाम में छात्र गणित के जिस भाग में फेल हुए हैं उसकी परीक्षा दे सकेंगे. इसमें छात्रों के लिए बेहतर ये है कि अगर कोई छात्र स्टैंडर्ड गणित में फेल हुए हैं तो वह बेसिक गणित की परीक्षा देकर भी पास हो सकते हैं.
छात्रों के पास यह विकल्प होगा कि वह स्टैंडर्ड गणित में फेल होने के बाद या तो वह स्टैंडर्ड गणित की ही परीक्षा देकर पास हो सकते हैं अगर उन्हें यह पास करना मुश्किल लग रहा है तो वह बेसिक गणित का चुनाव कर सकते हैं.