नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 20 जुलाई 2021 को कक्षा 10 और कक्षा 10 के नतीजों की घोषणा की तारीखों का ऐलान कर सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड सूत्रों द्वारा 20 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दिये जाने की जानकारी दी गयी थी और सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 आज घोषित होने थे, लेकिन कक्षा 10 के टेबुलेशन में हुई देरी के चलते सीबीएसई कक्षा 10 के नतीजे अब एक या दो दिनों जारी कर सकता है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 डेट्स को लेकर कोई भी अपडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर ही जारी किया जाएगा, इसलिए इस वेबसाइट पर समय-समय नजर बनाए रखें।
दूसरी तरफ, बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त जानकारियों से आधार प्रकाशित रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 को भले ही जल्द ही घोषित कर दिया जाए, लेकिन सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 घोषित होने में थोड़ी देरी हो सकती है, इस बार रिजल्ट तैयार करने का प्रॉसेस और ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया हर बार अलग है।